मुख्यमंत्री गहलोत ने की त्यौहार में कोरोना प्रोटोकॉल के पालन की अपील, नए स्ट्रेन को लेकर जताई थी चिंता

By: Ankur Mon, 01 Nov 2021 12:39:28

मुख्यमंत्री गहलोत ने की त्यौहार में कोरोना प्रोटोकॉल के पालन की अपील, नए स्ट्रेन को लेकर जताई थी चिंता

कोरोना का कहर कम जरूर हुआ हैं लेकिन अभी तक पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ हैं। खासतौर से विदेशों में जहां वैक्सीनेशन के बावजूद मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में देश में दिवाली के त्यौहार पर एक बार फिर कोरोना संकट बढ़ सकता हैं। इसे देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता को एक बार फिर अलर्ट किया है। गहलोत ने रविवार को सोशल मीडिया पर कोरोना के देश में बढ़ते केस और त्योहारी सीजन में आमजन की लापरवाही पर चिंता जताई है। गहलोत ने लिखा है- 'मैं पुन: सचेत करना चाहूंगा कि दुनिया के कई देशों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में भी कोरोना के मामले पहले की तुलना में बढ़े हैं। त्योहारों के इस खुशियों भरे माहौल में प्रोटोकॉल का पालन करना न भूलें। मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लें।'

करीब एक सप्ताह पहले भी गहलोत कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर चिंता जताई थी। गहलोत ने नए डेल्टा प्लस AY.4.2 के मामले में केन्द्र सरकार से मांग रखी है कि वक्त रहते दूसरे देशों के अनुभवों के आधार पर इसकी रोकथाम के लिए एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) तैयार करनी चाहिए। उन्होंने कहा था कि त्योहारी माहौल में कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं हुआ तो यह वायरस बहुत तेजी से भारत में भी फैल सकता है। वर्तमान में नए स्ट्रेन के कारण अमेरिका, यूरोप, रूस, चीन में तीसरी लहर आई है।

तेजी से फैलने वाला है यह स्ट्रेन

हाल ही में नेशनल सेंटर ऑफ डिजीज कंट्रोल ने जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट में मध्य प्रदेश के इंदौर में इस नए वैरिएंट के 7 केस का खुलासा किया है। महाराष्ट्र में भी 1 फीसदी सैंपल में नए डेल्टा प्लस वैरिएंट का पता चला है। वैज्ञानिकों ने भी ऐसे संकेत दिए हैं कि कोविड का नया स्ट्रेन पिछले डेल्टा वैरिएंट की तुलना में ज्यादा घातक हो सकता है। इससे पहले भारत में जब कोरोना की दूसरी लहर आई थी, तब डेल्टा वैरिएंट ने जबरदस्त तबाही मचाई थी। हजारों लोगों की जान चली गई थी और लाखों लोग इसकी चपेट में आए थे।

राजस्थान में बढ़ेगा मूवमेंट


राजस्थान में अगले 2 दिन में देश के दूसरे राज्यों और विदेशों से दीपावली पर अपने घर लौटने वालों का मूवमेंट तेजी से बढ़ेगा। दक्षिण भारत के राज्यों से बड़ी संख्या में काम-काज करने प्रवासी राजस्थानियों का प्रदेश में आना शुरू हो गया है। दूसरी लहर का जब पिछली बार होली के बाद आगाज हुआ था तब इसमें दूसरे राज्यों से आए लोगों की अहम भूमिका रही थी।

ये भी पढ़े :

# बाहर आई बुमराह की भावनाएं! जहीर को याद आया 2007 WC, अकरम-वकार ने मनाया हमारी हार का जश्न

# जोधपुर : 6 साल के प्यार के बाद होने वाली थी शादी, दूल्हा अपनी दुल्हन को छोड़ दोस्त की गर्लफ्रेंड को ले भागा

# नवंबर महीने में 17 दिन बैंकों में बंद रहेगा कामकाज, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

# T20 WC : टीम इंडिया सिर्फ चमत्कार के भरोसे! मैच के बाद कोहली, विलियमसन और ईश ने दी यह रिएक्शन

# UP News: कानपुर में बढ़ा जीका वायरस का प्रकोप, 6 मरीज मिले

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com